मुरादाबाद : यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा सांसद ने कहा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हर समय चुनाव के लिए तैयार रहते हैं, आपने देखा बहुत अच्छे परिणाम लोकसभा चुनाव में आए हैं। उपचुनाव में जो भी प्रत्याशी मैदान में उतारे जाएंगे वह अच्छे प्रत्याशी होंगे, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिसको जो जिम्मेदारी देंगे वह लोग अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे, समाजवादी पार्टी ज्यादा से ज्यादा ज़ायद जीतने का काम करेगी।
1947 में विभाजन को लेकर मुख्यमंत्री के द्वारा कांग्रेस को जिम्मेदार बताया गया था इस सवाल पर सपा सांसद के द्वारा अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया जब से एनडीए की सरकार बनी है, एनडीए की सरकार अपनी उपलब्धि तो गिना नहीं पा रही है, विकास पर चर्चा कर नहीं रहे हैं, किसने की बात नहीं हो रही, व्यापारियों की बात नहीं हो रही है, लोग बेहद परेशान हैं, एनडीए पता नहीं कितने सालों तक कांग्रेस को रोती रहेगी।