आगरा : पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ ने किया CCMS सिस्टम का शुभारंभ न्यायिक प्रक्रिया को सुलभ, पारदर्शी और दक्ष बनाने को विकसित किया गया CCMS अब घर बैठे वाद की स्थिति और अगली सुनवाई की तारीख जान सकेंगे लोग।
कमिश्नरेट कोर्ट मॉनीटरिंग सिस्टम रखेगा पुलिस कोर्ट प्रक्रिया पर नजर थाना पुलिस और अधिकारियों के कार्य में रहेगी पारदर्शिता, पुलिस कमिश्नरेट कोर्ट में मुकदमों की तारीख के लिए नही लगाने पड़ेंगे चक्कर, वकील और पेशकार के आगे नहीं पड़ेगी गिड़गिड़ाने की जरूरत, कार्रवाई में पक्षपात से लेकर कोर्ट में लंबित मुकदमों पर नजर रखेंगे सीपी।