नई दिल्ली: 13 अगस्त हिंदी सिनेमा के लिए यह सप्ताहांत काफी लंबा और व्यस्त रहने वाला है क्योंकि स्वतंत्रता दिवस के दिन तीन बड़ी फिल्म रिलीज होने जा रही हैं। विशेषज्ञों को उम्मीद है कि इस दौरान ‘स्त्री 2’, ‘वेदा’ और ‘खेल खेल में’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करने में मदद मिलेगी। हालांकि एकसाथ रिलीज होने से एक-दूसरे की कमाई पर असर पड़ने की आशंका है।
‘स्त्री 2’ 2018 की हिट हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री’ का बहुप्रतीक्षित सीक्वल है जिसमें राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं जबकि ‘वेदा’ में जॉन अब्राहम और शरवरी मुख्य किरदारों में हैं।