लखनऊ, 12 अगस्त : जल जीवन मिशन यूपी में हर घर तक साफ पानी पहुंचाने के मिशन में जुटा हुआ है। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन से जुड़े सभी विभाग प्रदेश को आगे बढ़ाने काम कर रहे हैं । प्रदेश सरकार का लक्ष्य यूपी में घर-घर पानी पहुंचाना है। इस मिशन के तहत इलेक्ट्रीशियन के माध्यम से पानी का जांच करने की व्यवस्था भी की गई है, जिससे पानी की गुणवत्ता का पता चलता रहता है। गांवों और कस्बों के लोगों के लिए जल जीवन मिशन बहुत योगदान कर रहा है ताकि उन्हें साफ पानी मिल सके।
उन्होंने कहा कि जब बारिश होती है तब भी जल का स्तर बढ़ता है। ऐसी बारिश होनी चाहिए कि पानी की सप्लाई की मात्रा को भी बढ़ाया जा सके। जहां पर पानी की किल्लत है वहां पर खास तौर से प्रदेश सरकार लगातार पाइपलाइन के माध्यम से पानी पहुंचाने का काम कर रही है और गांव वालों के बीच भी जन जागरण भी कर रही है ताकि उन्हें साफ पानी मिल सके।