लखनऊ : राजधानी की पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर एक बड़ा जखीरा बरामद किया है जिसकी तस्करी डीसीएम से की जा रही थी। पकड़े गए युवक शराब को सोनीपत हरियाणा से बिहार के लिए सप्लाई करने की फिराक में थे। शराब की डिलीवरी कैसे और कहां देनी होती वह मोबाइल के जरिए बताया जा रहा था जिसके बाद तस्कर अवैध शराब की डिलीवरी करते थे।
दरअसल बक्शी का तालाब पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि डीसीएम से अवैध शराब की सप्लाई की जा रही जिसके बाद आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग शुरू की चेकिंग के दौरान डीसीएम में शराब के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया है जिनके कब्जे से हरियाणा व चंडीगढ़ की शराब की 1678 बोतल एक डीसीएम ,दो मोबाइल फोन ,19000 नगद व एक डीएल, एक इनवॉइस इसमें लौह मशीन मशीनरी बरामद की पुलिस के मुताबिक जिसकी अनुमानित लागत लगभग 30 लाख रुपए है।