लखनऊ: 09 अगस्त 2024 : प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन विभाग के प्रमुख सचिव, श्री अनिल कुमार ने कहा कि रोजगार, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण तथा अप्रेन्टिसशिप के माध्यम से रोजगार/स्वरोजगार के विशेष अवसर सृजन किये जाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा ‘‘मिशन रोजगार‘‘ अभियान चलाया जा रहा है। मिशन रोजगार अभियान का संचालन श्रम एवं सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत गठित उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक (सेवायोजन रोजगार) आयोग के अन्तर्गत किया जाना है। उन्होंने कहा कि रोजगार व स्वरोजगार से संबंधित डाटा की प्रविष्टि पूर्व में सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर की जा रही थी, जिसे अब सेवायोजन विभाग द्वारा संचालित एकीकृत पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर उपलब्ध प्रारूप पर की जाएगी।
प्रमुख सचिव आज विधान भवन स्थित तिलक हॉल में सेवायोजन विभाग की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि एकीकृत पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जनपद स्तर पर प्रत्येक माह की सूचना आगामी माह की 5 तारीख तक प्रविष्टि कर दी जाय, जिससे प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप ‘‘मिशन रोजगार‘‘ अभियान पूरी तरह से सफल बनाया जा सके। मा0 मुख्यमंत्री जी ने युवाओं को पर्याप्त रोजगार के अवसर सृजित करने के निर्देश दिए हैं।
Leave a comment