लखनऊ 23 अगस्त: लखनऊ में शुक्रवार को वक्फ संपत्ति संशोधन बिल को वापस लेने की मांग को लेकर बड़ा इमाम स्थित आसिफी मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद वरिष्ठ शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने वक्फ बिल का विरोध करते हुए वापस लेने की मांग किया।
मौलाना ने कहा कि जिलाधिकारी की शक्तियों को बढ़ा दिया जाएगा। वक्फ की सभी डीड डीएम द्वारा चेक किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड की 1 लाख 75 हजार डीड है। सभी डीड 40 से 50 पेज की है । सभी डीड उर्दू या फारसी भाषा में है। अधिकतर जिलाधिकारी को उर्दू या फारसी भाषा नहीं आती है। और आधिकारिक रूप से सिर्फ नदवा के ही ट्रांसलेशन को मान्यता है ऐसे में 20 साल से ज्यादा का समय लग जाएगा नदवा ट्रांसलेट करने में। दूसरी समस्या यह है कि जब नदवा को इतना समय लगेगा ट्रांसलेशन करने में तो जिला अधिकारी को कितना समय लग जाएगा इस डीड को पढ़कर फैसला करने में । ऐसी बहुत सी समस्याएं हैं जो इस मामले को और पेचीदा बना रही है।