तो क्या उप चुनावों में बीजेपी से गद्दारी करेंगे जयंत चौधरी ?

अभी हाल के दिनों में जयंत ने इन्ही दोनों सीटों पर अपनी उम्मीदवारी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाक़ात की थी

 

यूपी विधानसभा उपचुनाव में 2 सीटों पर अपनी दावेदारी आरएलडी पेश करेगी ऐसे खबरें मीडिया में आम हैं.. जिन दो सीटों की चर्चा हो रही है उनमे मुजफ्फरनगर की मीरापुर और अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट शामिल है..आरएलडी में इन दोनों सीटों के लिए टिकट के दावेदार सक्रिय दिखा रहें हैं, जो जयंत चौधरी से लगातार मुलाकातें कर रहे हैं..आपको बता दें की मीरपुर सीट आरएलडी विधायक के इस्तीफा देने से हुई है रिक्तऔर खैर विधानसभा सीट भाजपा के विधायक अतुल प्रधान वाल्मीकि के इस्तीफा से हुई खाली.. अतुल प्रधान वाल्मीकि अब हाथरस से भाजपा सांसद.. लेकिन ये बड़ा मामला इस लोए है क्यूंकि बीजेपी इस बार सभी 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतरने की तैयारी में हैं जिसके लिए बीजेपी गेम प्लान बना रही है, तो अगर बीजेपी सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी तो RLD कहां से अपने उम्मीदवारों को चुनाव लड़ा सकेगी तो ऐसे में टकराव की स्थिति साफ दिख रही है.. खबरें तो ये भी हैँ की खैर सीट पर भाजपा और आरएलडी में पेंच फंस सकता है क्यूंकि 2007 और 2012 में आरएलडी के पास ये खैर सीट थी.. जबकि 2017 और 2022 में भाजपा के कब्जे में खैर सीट चली गई थी.. अभी हाल के दिनों में जयंत ने इन्ही दोनों सीटों पर अपनी उम्मीदवारी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाक़ात की थी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *