चैम्पियंस ट्रॉफी विजेता को मिलेगी छप्परफाड़ राशि, फाइनल हारने वाली टीम भी होगी मालामाल

admin
admin खेल 8 Views
4 Min Read

नई दिल्ली
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाना है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया की नजरें चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब एक बार फिर से जीतने पर होगी।

इससे पहले एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार ये खिताब जीता था, जबकि साल 2002 में भारत ने संयुक्त रूप से ये ट्रॉफी जीती थी।
आईसीसी ने पहले ही कर दिया था प्राइज मनी का ऐलान

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि विजेता, उप विजेता और सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली टीम को प्राइज मनी के तौर पर कितनी रकम दी जाएगी। इतना ही नहीं, मैच जीतने पर भी आईसीसी की ओर से अच्छी खासी रकम दी जाती है। जिसमें टीम इंडिया अभी तक अव्वल नंबर पर चल रही है। आईसीसी की ओर से कहा गया था कि चैंपियंस ट्रॉफी में मैच जीतने वाली टीम को हर मुकाबले के हिसाब से 29.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। टीम इंडिया अभी तक पांच मैच जीत चुकी है।
चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता और उप विजेता टीम को इतनी मिलेगी धनराशि

बात अगर चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता की प्राइज मनी की करें तो आईसीसी के अनुसार खिताब जीतने वाली टीम को 19.5 करोड़ रुपये की भारीभरकम रकम दी जाएगी। वहीं जो टीम फाइनल में हारेगी यानी उपविजेता को 9.75 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलेगी। इसके बाद अगर सेमीफाइनल में हारने वाली टीम की बात की जाए तो उन दो टीमों को 4.85 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। जो टीम टूर्नामेंट में पांचवां और छठा स्थान हासिल करेंगी, उन्हें तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे, वहीं नंबर सात और आठ पर रहने वाली टीम को 1.2 करोड़ रुपये की धनराशि दी जाएगी। आईसीसी ने हालांकि रकम का ऐलान डॉलर में किया है, लेकिन हम यहां आपकी सुविधा के लिए इसे रुपये में दे रहे हैं। रुपये की कीमत डॉलर के मुकाबले कम और ज्यादा होती रहती है, इसलिए इस इनामी धनराशि में हल्का सा बदलाव हो सकता है।
तीन इंडिया लगातार तीसरी बार खेल रही है चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल

भारतीय टीम लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलती हुई दिखाई देगी। इसे पहले साल 2013 में तो भारत ने इंग्लैंड को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी, लेकिन साल 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब भारत के पास मौका है कि वो दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली दूसरी टीम ​बने। हालांकि टीम इंडिया ने साल 2002 में भी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था, तब भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया भी दो बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुका है। उसकी कहानी पहले ही खत्म हो गई है।

टीम इंडिया मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही है और ऐसे में उसके जीतने की उम्मीदें काफी ज्यादा है। अगर भारत ने ये फाइनल मैच जीत लिया तो उसे विजेता टीम के तौर पर कितने करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि रनर-अप टीम को भी कितनी राशि मिलेगी?

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *