अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किया इंवेस्टर्स समिट का समर्थन, लेकिन कहा, ‘निवेश धरातल पर भी दिखना चाहिए’

admin
3 Min Read

भोपाल

 मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंवेस्टर्स समिट का समर्थन किया और कहा कि प्रदेश में हो रहे इंवेस्टर समिट का हम समर्थन करते हैं, क्योंकि निवेश से ही प्रदेश का आर्थिक विकास संभव है. किसी भी सरकार का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार देना और प्रदेश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाना होना चाहिए. इस दृष्टि से, निवेश आकर्षित करना एक महत्वपूर्ण पहल है.

पटवारी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से विकास और जनहित की योजनाओं का समर्थन करती रही है. लेकिन यह भी महत्वपूर्ण है कि सिर्फ़ समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर करने से विकास नहीं होगा, जब तक कि उन पर धरातल पर प्रभावी अमल नहीं किया जाता. पिछले इंवेस्टर समिट में जो वादे किए गए थे, वे आज तक अधूरे हैं. कई उद्योगों की घोषणाएं की गईं, लेकिन ज़्यादातर या तो शुरू ही नहीं हो पाईं या फिर अधर में लटकी रहीं.

जीतू पटवारी ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि यह समिट सिर्फ एक औपचारिक आयोजन न बनकर प्रदेश के विकास में वास्तविक योगदान दे. सरकार को चाहिए कि वह पिछली विफलताओं की समीक्षा करे और सुनिश्चित करे कि इस बार निवेश के नाम पर किए गए समझौते वास्तव में ज़मीन पर उतरें".

कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार को पूर्ण सहयोग देने को तैयार है, ताकि मध्य प्रदेश निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य बने और यहां के युवा, किसान और व्यापारी लाभान्वित हों. हम यह भी चाहते हैं कि सरकार इन निवेश प्रस्तावों की नियमित निगरानी करे और जनता के सामने स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करे, ताकि पारदर्शिता बनी रहे.

"मध्य प्रदेश की जनता के हित में हम सरकार के हर सकारात्मक प्रयास का समर्थन करेंगे, बशर्ते कि वह धरातल पर दिखे और सिर्फ कागज़ों तक सीमित न रह जाए."

बता दें कि मध्य प्रदेश में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर समिट होने जा रहा है जिसमें देश और दुनिया के कई उद्योगपति मध्य प्रदेश में निवेश करने के लिए राजधानी भोपाल पहुंचेंगे, 24 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर समिट का उद्घाटन करेंगे.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *