बिहार-बांका में मुख्यमंत्री नीतीश ने ली समीक्षा बैठक, ’12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य’

admin
8 Min Read

पटना.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बांका जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में समाहरणालय सभागार में समीक्षात्मक बैठक की। समीक्षात्मक बैठक में बांका जिले के जिलाधिकारी श्री अंशुल कुमार ने जिले के विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चय-2 योजना के तहत हमलोगों ने 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसे बढ़ाकर 12 लाख किया गया है। अबतक 9 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दे दी गई है। इसके अलावा 10 लाख लोगों कोरोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। अब तक 24 लाख लोगों को रोजगार मुहैयाकराया गया है। वर्ष 2025 में 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी तथा 34 लाख लोगों कोरोजगार मुहैया करा दिया जाएगा। हमलोगों ने सभी पार्टियों के साथ बैठक कर बिहार में जातिआधारित गणना कराई जिसमें 94 लाख गरीब परिवारों को चिह्नित किया गया है, जो हर जातिसे जुड़े हैं। ऐसे गरीब परिवारों को प्रति परिवार 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही हैताकि वे अपना जीविकोपार्जन कर सकें।मुख्यमंत्री ने कहा कि बांका जिले में विकास के अनेक कार्य कराए गए हैं। यहांइंजीनियरिंग कॉलेज, पारा मेडिकल संस्थान और छात्रावासों का निर्माण कराया गया है। साथही राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान, महिला आई०टी०आई०, सभी अनुमंडलों में आई०टी०आई०,छात्रावास, जी0एन0एम0 संस्थान, आवासीय विद्यालय, अनेक पथों एवं पुल-पुलियों का निर्माणकराया गया है। हमलोग यहां मेडिकल क़ॉलेज एवं अस्पताल भी बनवाने का भी निर्णय लियाहै। इसके लिए जमीन चिन्हित की जा चुकी है, जिसे आज हम जाकर देखें हैं। यहां दो स्टेटहाई-वे का निर्माण तथा मंदार पर्वत पर रोप-वे की निर्माण कराया गया है। वर्ष 2021 में मंदारपर्वत पर रोप-वे की सुविधा शुरू कराई जा चुकी है। यहां चांदन जलाशय की मरम्मती कार्य,नहरों का जीर्णाेद्धार तथा ओढ़नी डैम में पर्यटकीय सुविधाओं का विकास कराया गया है। बांकाजिले में 29 पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूर्ण हो गया है। इसके अलावा जिन पंचायतसरकार भवनों का निर्माम कार्य शेष है, उन सभी का निर्माण कार्य जून 2025 तक पूर्ण करादिया जाएगा। हमने केंद्र सरकार, राज्य सरकार की तर्ज पर पंचायत सरकार भवन के निर्माणकराने का निर्णय लिया। बांका जिले में 2 विद्युत ग्रिड सब स्टेशन, 19 पावर सब स्टेशन, कृषिकार्य हेतु 37 डेडीकेटेड कृषि फीडर का निर्माण कराय गया है। बांका जिले में अब तक स्वयं24,932 जीविका स्वयं सहायता समूहों का गठन हो चुका है, जिनसे 3 लाख 5 हजार जीविकादीदियां जुड़ी हैं। यहां 3 जीविका दीदी की रसोई भी संचालित हो रही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां 25 एकड़ भूमि पर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माणकराया जाएगा, जिसके लिए चिन्हित जमीन की घेराबंदी कर के चिकित्सकों एवं मेडिकलकॉलेज में पढने वाले छात्रों के आवासन सहित हर प्रकार की जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराईजाएगी। यहां मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण हो, यह हमारी पहले से ही इच्छा रहीहै। इसके अतिरिक्त यहां जो भी जरूरतें हैं उन सभी कामों को किया जाएगा। 1 फरवरी 2025को केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला रमण ने लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश किया। इस बजटमें बिहार की सहायता के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं उनके द्वारा की गई है। 23 जुलाई 2024को केंद्र में नई सरकार गठन के बाद कई विकास योजनाओं के अतिरिक्त बिहार को विशेषआर्थिक मदद देने की घोषणा की गई थी। केंद्र द्वारा बिहार के विकास के लिए संपूर्ण बजट मेंविशेष ध्यान रखा गया है। इसके लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं वित्त मंत्रीश्रीमती निर्मला सीतारमण जी को विशेष रुप से धन्यवाद देता हूं। बिहार को आगे बढ़ाने केलिए केंद्र का भरपूर सहयोग मिल रहा है। वर्ष 2005 से पहले बिहार की बदतर स्थति थी। वर्ष2005 के बाद हमलोगों ने बिहार में जो बदलाव लाया है, उन सब चीजों से लोगों को अवगतकरायें, आप सभी जनप्रतिनिधियों का यह भी दायित्व है। हम जब केंद्र में मंत्री थे तभी सबकेहित में काम करते थे। कुछ लोगों का काम करने में नहीं बल्कि गड़बड़ करने में विष्वास है।हमलोगों ने प्रारंभ से ही सबके हित और बिहार के विकास के लिए कार्य किया है और आगे भीकरते रहेंगे। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को पौधा एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया।  इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्रीश्री विजय कुमार चौधरी, खेल मंत्री सह बांका जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेंद्र मेहता, भवननिर्माण मंत्री श्री जयंत राज, सांसद श्री गिरधारी यादव, विधायक श्री राम नारायण मंडल,विधायक श्री मनोज यादव, विधान पार्षद श्री विजय कुमार सिंह, बांका जिला परिषद् के अध्यक्षश्री राजेंद्र यादव, बांका नगर परिषद् के सभापति श्री अनिल कुमार सिंह, 20 सूत्री के उपाध्यक्षश्री ब्रजेश मिश्रा, मुख्यमंत्री क प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री अमृत लालमीणा, पुलिस महानिदेशक श्री विनय कुमार, विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधानसचिव/सचिव, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, भागलपुर प्रमंडल केआयुक्त श्री दिनेश कुमार, भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक कुमार, बांका केजिलाधिकारी श्री अंशुल कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा सहित अन्य गणमान्यव्यक्ति एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण घोषणायें –
0- जैसा हमने अभी बताया कि बाँका में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण करायाजायेगा। आज हम इसके निर्माण के लिए चिन्हित भूमि को देखने गये।
0- बाँका-अमरपुर राज्य उच्च पथ-25 का चौड़ीकरण किया जायेगा, इससे भागलपुर औरबांका के बीच बेहतर सड़क सम्पर्कता स्थापित होगी और लाखों कांवरिया श्रद्धालुओं कोयात्रा में सुविधा होगी।
0- सुल्तानगंज से दर्दमारा बोर्डर तक काँवरिया कच्चे पथ के बगल से गुजरने वाले राज्यउच्च पथ संख्या-22 का चौड़ीकरण किया जायेगा। यह पथ भागलपुर, मुंगेर एवं बाँकाजिलों से गुजरता है।
0- अमरपुर में ग्रिड सब-स्टेशन तथा बौंसी एवं बेलहर में पावर सब-स्टेशन का निर्माणकिया जायेगा, इससे बड़ी आबादी को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी।
0- बाँका जिला अन्तर्गत कटोरिया में एक डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी।
0- रजौन प्रखंड में कतरिया नदी पर बरौनी गाँव में एक नया चेक डैम बनाया जायेगा।
0- कटोरिया में पूर्व से उपलब्ध लगभग 193 एकड़ सरकारी भूमि एवं आवश्यकतानुसारलगभग 37 एकड़ भू-अर्जित जगह पर औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जायेगा।
0- गंगा नदी का पानी हनुमाना डैम में पहुँचाया जायेगा, इससे किसानों को सिंचाई मेंसुविधा होगी।
0- बाँका जिले में बौंसी एवं बराहाट प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन कानिर्माण कराया जायेगा। इन सब कामों को करा दिया जायेगा और इसके अतिरिक्त बाँका जिले में और कोई भी जरूरत होगी, उसको भी कराया जायेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *