पटना.
मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार ने होटल ताज में स्पोटर््स कॉन्क्लेव3.0 का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष खेल विभाग द्वारा खेल क्षेत्रमें हुयी उपलब्धियों पर आधारित वृतचित्र प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध खिलाड़ियों- पैरा ओलंपिक विजेता डॉ0 दीपामलिक, ओलंपिक मेडल विजेता बॉक्सर श्री बिजेन्द्र सिंह, भारतीय हॉकी टीम के प्रसिद्ध पूर्वगोलकीपर श्री पी0आर0 श्रीजेष, भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच श्री हरेन्द्र सिंह, लगातारछह बार शीतकालीन ओलंपिक खेलों में भाग लेनेवाले भारतीय खिलाड़ी श्री षिवकेषवन,बिहार निवासी पैरा ओलंपिक विजेता श्री शरद कुमार, अनसंग चैम्पियन श्री जयप्रकाष सिंहएवं मो0 रेयान को शाल एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।इस अवसर पर खेल मंत्री श्री सुरेन्द्र मेहता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपककुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, बिहार राज्यखेल प्राधिकरण के महानिदेषक श्री रवीन्द्रण शंकरण सहित खेल विभाग के अन्य वरीयअधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।