बिहार में घना कोहरे व पछुआ हवा अभी और कहर बरपायेगा, 26 जनवरी को बिहार के इन जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट

admin
2 Min Read

पटना
बिहार में घना कोहरे व पछुआ हवा अभी और कहर बरपायेगा। फिलहाल बिहार में ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है। बता दें कि, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन तक राज्य के कई जिलों में कोल्ड डे और घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। घने कोहरे के कारण दृश्यता प्रभावित रहेगी। जिस कारण मौसम विभाग ने वाहन चालकों को सर्तकता बरतने की सलाह दी है।

जानें 26 जनवरी को मौसम का हाल
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 26 जनवरी की सुबह बिहार में मौसम शुष्क और घना कोहरा छाया रहने की संभावना है। वहीं इस दौरान हवा 9 किलोमीटर प्रति घंटे से चलने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। बता दें कि मधुबनी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी चंपारण, अररिया, किशनगंज, सुपौल, सीतामढ़ी में घना कुहासा छाया रहने का अलर्ट है।
 
आज मोतिहारी और समस्तीपुर में सबसे कम तापमान दर्ज
बता दें कि आज बिहार के गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया और मधेपुरा में घना कोहरे छाया रहा है। वहीं आज न्यूनतम तापमान 07.5 डिग्री सेल्सियस मोतिहारी और समस्तीपुर में दर्ज किया गया है।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *