बाद सीवर ओवरफ्लो की शिकायतों पर सबसे पहले होगा काम : केजरीवाल

admin
2 Min Read

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के लिए एक और घोषणा की है। इसके मुताबिक सरकार बनने के बाद सीवर ओवरफ्लो की समस्या पर सबसे पहले काम किया जाएगा। क्योंकि यह दूषित पानी, पीने के पानी की पाइपलाइन में घुसकर लोगों को बीमार कर सकता है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब हमारी पहली बार सरकार बनी थी तो बहुत सारी समस्याएं थीं। उनमें से एक बड़ी समस्या सीवर की थी। दिल्ली में 1792 कच्ची कॉलोनियां हैं। इनमें से 2015 के पहले किसी किस्म का विकास अलाउड नहीं था। सुप्रीम कोर्ट का आदेश था, सेंट्रल गवर्नमेंट का आदेश था। उन सब बाधाओं को पार करके हमने सारी कच्ची कालोनियों के अंदर काम करना चालू किया। इन कच्ची कॉलोनियों में सीवर की कोई पाइपलाइन नहीं थी। सारा सीवर नालियों के अंदर व गलियों के अंदर बहता था। लोगों का जीवन नर्क था। पिछले 10 साल में लगभग सभी कॉलोनियों में हमने सीवर की पाइपलाइन डाली है। उसे जोड़ने का काम चल रहा है।

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दूसरी तरफ कई कॉलोनियों के अंदर जहां सीवर की पाइपलाइन है। वह बहुत पुरानी हो गई हैं। उसमें आज कई जगह से मुझे शिकायत सुनने को मिलती है कि सीवर ओवरफ्लो कर रहा है, सीवर लीक कर रहा है, सीवर जाम हो गया है, सीवर का पानी पीने के पानी से मिक्स हो रहा है। इसलिए मैंने यह तय किया है कि बहुत जल्द हमारी सरकार बनने के बाद पुरानी पाइपलाइन को रिप्लेस किया जाएगा, ताकि लोगों को सीवर की वजह से होने वाले समस्याओं से छुटकारा दिलाया जा सके।

उन्होंने कहा कि अगर आपके भी इलाके में सीवर की समस्याएं हैंं, तो अब घबराना मत। सरकार बनने के बाद आपके क्षेत्र में भी हम बहुत जल्दी सीवर की पाइपलाइन रिप्लेस कर देंगे। सीवर की सफाई कराएंगे, ताकि आपको सीवर की गंदगी से मुक्ति मिल सके।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *