झारखण्ड-श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान को मिला ISO प्रमाण पत्र, तीन कैटेगरी में जांचा गया उत्कृष्ट मैनेजमेंट

admin
2 Min Read

रांची।

राजधानी रांची के मेयर्स रोड स्थित झारखंड की  प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान (SKIPA)को उत्कृष्ट मैनेजमेंट के लिए ISO सर्टिफिकेट से नवाज़ा गया है । ISO के ये तीनों प्रमाण पत्र दिनांक 17 जनवरी 2025 को प्राप्त हुए हैं।

ISO सर्टिफिकेट देने वाली संस्था क्वालिटी रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन द्वारा श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान (SKIPA)में ISO का मूल्यांकन किया गया  ,जिसमे संस्थान को इन तीनों प्रमाण पत्रों के अनुरूप पाया गया ।  झारखंड के लिए हर्ष की बात है कि संस्थान को एक साथ ISO के तीन प्रमाण पत्र प्राप्त हुए हैं ।

क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम पर प्रमाण पत्र –
संस्थान (SKIPA)द्वारा लोक सेवा के क्षेत्र में कार्य कर कर रहे अधिकारियों को  गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने, मानिकीकरण ,पारदर्शिता,पाठ्यक्रम के मानक को उच्चतर बनाने के साथ ही प्रशिक्षण के दौरान उत्तम सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ISO 9001:2015 क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम(विशिष्ट गुणवत्ता प्रबंधन ) से नवाज़ा गया।

एजुकेशनल ओरिगनाइज़ेशन मैनेजमेंट पर प्रमाण पत्र –
एजुकेशनल ओरिगनाइज़ेशन मैनेजमेंट के लिए से कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान (SKIPA)को ISO 21001:2018 का प्रमाण पत्र मिला है । संस्थान द्वारा उत्कृष्ट प्रशिक्षण शैली, विशाल पुस्तक संग्रह के माध्यम से गुणवत्तापरक परिणाम देने एवं बेहतरीन पाठ्यक्रम उपलब्ध करने के लिए दिया गया है।संस्थान द्वारा एक ,दो एवं तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं ।समय समय पर एक दिवसीय सेमिनार एवं कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जा रहा है ।कार्य क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार के लिए सरकार के विभिन्न विभागों के कर्मियों एवं पदाधिकारियों के लिए मिड करियर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जा रहे हैं।

एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट सिस्टम पर प्रमाण पत्र-
श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान(SKIPA) को संस्थान में बेहतरीन वातावरण प्रबंधन उपलब्ध करने के लिए  ISO 14001:2015 का प्रमाण पत्र मिला है । संस्थान में ऊर्जा एवम् पानी की बचत ,बेहतरीन कचरा प्रबंधन के माध्यम से वातावरण प्रबंधन हेतु किए गए कार्यों और संस्थान परिसर में प्रदूषण रहित वातावरण हेतु इस प्रमाण पत्र से नवाज़ा गया है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *