राजस्थान-अजमेर में जल संसाधन मंत्री ने देखा नारायण सागर बांध का जीर्णोद्धार कार्य, गुणवत्ता और समय सीमा के दिए निर्देश

admin
2 Min Read

अजमेर/जयपुर।

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने अजमेर जिले के नारायण सागर बांध का निरीक्षण किया तथा मसूदा विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह कानावत के साथ चर्चा के बाद  विभागीय अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।
जल संसाधन मंत्री ने बांध तथा इसकी नहरों के जीर्णोद्धार  कार्य को समयबद्ध रूप से गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने एवं झाड़ियों, खरपतवार की सफाई करने के निर्देश दिए।

मसूदा विधायक की मांग पर जल संसाधन मंत्री ने बांध की भराव क्षमता में वृद्धि करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसे पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना में सम्मिलित करवाने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि ब्यावर जिले की विजयनगर तहसील के ग्राम जालिया-द्वितीय में नारायण सागर बांध स्थित है। इसकी भराव क्षमता 704.50 मीट्रिक क्यूबिक फीट है। इसके माध्यम से सिंचाई परियोजना से 12 गांवो में लगभग 33 किमी लंबाई के नहरी तंत्र द्वारा कुल 4087 हैक्टेयर में सिंचाई के लिए किसानों को पानी उपलब्ध करवाया जाता है। वर्तमान में इस मध्यम सिंचाई परियोजना के जीर्णाेद्धार के लिए आरडब्ल्यूएसएलआईपी योजना के अन्तर्गत नहरों का पक्काकरण कार्य एवं बांध तथा जलाशय का सुदृढ़ीकरण कार्य प्रगतिरत हैं। इस अवसर पर जल उपयोक्ता संगम के अध्यक्ष श्री मुनिराज, जल संसाधन व राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *