बिहार-गोपालगंज वासियों को सीएम नीतीश कुमार ने दिया तोहफा, नए साल पर 138 करोड़ रुपए की दी सौगातें

admin
4 Min Read

गोपालगंज।

नये साल के चौथे दिन यानी शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने गोपालगंजवासियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने गोपालगंज में गांवों का भ्रमण कर विकास योजनाओं की भी समीक्षा किया। उन्होंने गोपालगंज को 138 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात की है। उन्होंने 61 योजनाओं का उद्घाटन भी किया। मुख्य रूप से सिधवलिया में 21 करोड़ 60 लाख की लागत से बने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान  का उद्घाटन किया है।

सीएम नीतीश कुमार की ओर से इसके बाद कहा गया कि बिहार सरकार ने गोपालगंज जिले में विकास का काफी काम कराया है फिर भी जो कुछ छूट गया है या कमी रह गयी है उसे पूरा किया जायेगा। सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि गन्ना किसानों की मांग है कि उन्हें गन्ने के अच्छे दाम दिये जाये। हमने निर्णय लिया हैं कि गन्ने के दाम में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की जायेगी। इसमें से 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढोत्तरी की जा चुकी है। शेष 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी और की जायेगी जिसका खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

10 लाख लोगों को जिला मुख्यालय आने-जाने में काफी सुविधा होगी
इधर, भ्रमण के दौरान उचकागांव प्रखंड के सलेमपट्टी गांव में लोगों ने आवागमन की समस्या के बारे में बत्ताया। इसके निराकरण के लिए मीरगंज बाजार के बाईपास का निर्माण कराया जायेगा। इससे जिले के विजयीपुर, भोरे, कटेया, फुलवरिया एवं पंचदेवरी प्रखंडों के लगभग 10 लाख लोगों को जिला मुख्यालय आने-जाने में काफी सुविधा होगी। साथ ही मीरगंज बाजार में जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। भ्रमण के दौरान तुरकाहा गांव में लोगों ने निराकरण के लिए एन.एच-27 से, ग्राम जाम की गंभीर समस्या बताया गया। इसके भोजपुरवा से तुरकाहा एन.एच.-531 तक गोपालगंज बाईपास का निर्माण कराया जायेगा। इसके निर्माण से गोपालगंज जिले का रिंग रोड पूरा हो जायेगा। किसानों द्वारा गन्ना ढुलाई के कारण उत्पन्न होने वाली जाम की समस्या से निजात मिलेगी एवं अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों को भी सुविधा होगी।

यहां पर सड़क का निर्माण किया जायेगा
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कि सारण तटबंध के बिन्दु 120 किमी से 152 किमी तक सुदृढ़ीकरण एवं पक्कीकरण किया जायेगा। इससे बाढ़ संबंधित सुरक्षात्मक कार्यों में सुविधा होगी। साथ ही लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। हाल में कटेया औद्योगिक क्षेत्र में मैंने मिल्क प्रोसेसिंग युनिट का शिलान्यास किया था जहां वाहनों के आवागमन की समस्या है। इसके निराकरण के लिए कटेया औद्योगिक क्षेत्र के विकास हेतु चिन्हित स्थल को विजयीपुर देवरिया सड़क से जोड़ने हेतु बाईपास सड़क का निर्माण किया जायेगा। इससे बड़े वाहनों का परिचालन सुगम होगा एवं आमजनों को आवागमन में सुविधा होगी।

मां थावे मंदिर का विकास एवं सौंदर्याकरण का एलान
मुख्यमंत्री ने कहा कि उचकागांव प्रखंड के अंतर्गत नवादा परसौनी से डुमरिया गांव के बीच दहा नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा। इससे लोगों को पूरे वर्ष आने-जाने में सुविधा होगी। मां थावे मंदिर का विकास एवं सौंदर्याकरण किया जायेगा। यह काफी पुराना प्रसिद्ध मंदिर है। इसके निर्माण से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। बांकरपुर (सारण) से डुमरिया घाट (गोपालगंज) फोरलेन सड़क का निर्माण किया जायेगा। इससे लोगों को पटना जाने में काफी सुविधा होगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *