झारखण्ड-जमशेदपुर में मंईयां योजना के 2500 रूपए पाने करना होगा इंतजार, सामाजिक सुरक्षा विभाग के पास नहीं पहुंचा आवंटन

admin
3 Min Read

जमशेदपुर.

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को इस माह से घोषित 2500 रुपये लेने के लिए इंतजार करना होगा। राज्य सरकार ने 11 दिसंबर को लाभुकों के खाते में पैसे भेजने की बात पूर्व में कही थी। परंतु मंगलवार शाम तक सामाजिक सुरक्षा विभाग के पास आवंटन ही नहीं पहुंचा। इस वजह से फिलहाल भुगतान में देर होने की आशंका है।

पूर्वी सिंहभूम जिले में ढाई लाख से अधिक लाभुकों के खाते में राशि का भुगतान होना है। आवेदकों की संख्या तो करीब तीन लाख हो चुकी है। पुराने आवेदकों की संख्या ही करीब दो लाख 71 हजार है। इनमें से 28 से 30 हजार आवेदकों का भुगतान कंप्यूटर में गलत इंट्री की वजह से नहीं हो पा रहा है। इनमें मुख्य रूप से खाता संख्या और आईएसएफसी कोड दर्ज करने में चूक हुई है। विधानसभा चुनाव के बाद से तेजी से आवेदन हुए हैं। बताया जाता है कि प्रतिदिन ढाई-तीन हजार आवेदन हो रहे थे।

आवेदनों में सुधार को खोले गए हैं 3 काउंटर
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के आवेदनों की त्रुटि में सुधार को जमशेदपुर शहर में और तीन काउंटर खोले गए हैं। ये काउंटर मानगो में मानगो नगर निगम कार्यालय और जमशेदपुर अंचल में तरुण संघ, शास्त्रीनगर कदमा, रोड नं-4 तथा जोजोबेड़ा छठ घाट मैदान के पास स्थित सामुदायिक भवन में खुले हैं। प्रखंड सह अंचल कार्यालय और मानगो अंचल कार्यालय में भी काउंटर हैं।

आवंटन के बाद भुगतान में दो-तीन दिन लगेगा
विभाग से आवंटन आने के बाद राशि ट्रेजरी के पास आएगी। ट्रेजरी से राशि निकासी कर सामाजिक सुरक्षा विभाग की सहायक निदेशक उसे अपने खाते में ले लेंगीं। इसके बाद सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक बैंक को लाभुकों की सूची और पीएफएमएस से भुगतान का आदेश जारी करेंगीं। सभी लाभुकों के विवरण विभाग के पास पहले से उपलब्ध हैं। फिर बैंक पीएफएमएस के माध्यम से लाभुकों के खाते में राशि भेज देंगे। राशि भेजते ही वह लाभुक के खाते में चली जाएगी। हालांकि आवंटन आने के बाद भी इस प्रक्रिया में दो-तीन दिन का समय लगता है। हालांकि नए आवेदकों की कागजी प्रक्रिया पूरी करने में समय लगता है। इसलिए ऐसे आवेदकों को एक माह बाद ही भुगतान शुरू हो पाएगा।

32 हजार महिलाओं को नहीं मिल रही राशि
पूर्वी सिंहभूम जिले की करीब 32 हजार महिलाओं के खाते में त्रुटिपूर्ण आवेदन की वजह से पैसे नहीं आ रहे हैं। अधिकांश ने अगस्त व सितंबर महीने में ही आवेदन किया था। पैसा नहीं आने की वजह से वे परेशान हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *