छत्तीसगढ़-रायपुर में शेयर ट्रेडिंग के बहाने 94 लाख रुपये ठगे, पुलिस ने आरोपी को वेस्ट बंगाल से किया गिरफ्तार

admin
2 Min Read

रायपुर.

रायपुर पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 94 लाख रुपये तक का ठगी किया। ठगी का अहसास होने पर प्रार्थी ने थाना पहुंचकर शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने ठगी के आरोपी की तलाश कर गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा ने रेंज साइबर थाना रायपुर को शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा के बहाने ठगी करने वालों के खिलाफ साक्ष्य एकत्र कर गिरफ्तार करने निर्देश दिया है। इस पर रेंज साइबर थाना रायपुर ने कार्रवाई की है। प्रार्थी आशीष कृष्णानी ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 94 लाख रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट देवेंद्र नगर थाना में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 322/24 धारा 318(4), 3(5) पंजीबद्ध कर विवेचना रेंज साइबर थाना रायपुर को सौंपी गई। विवेचना क्रम में अपराध में शामिल अब्दुल रहमान मुल्ला पता काशीपुर साउथ 24 परगना वेस्ट बंगाल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी 12वीं तक पढ़ाई किया है। ठेकेदारी का कार्य करता है। आरोपी ने भाई-भाई इंटरप्राइजेस के नाम से फर्जी फर्म बनाकर बैंक अकाउंट खोला है। उक्त प्रकरण में अब तक 24 लाख रुपए बैंक खाता में होल्ड कराया गया है। आरोपी के खिलाफ पांच अलग-अलग राज्यों में रिपोर्ट दर्ज है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *