राजस्थान-दौसा में किरोड़ी के भाई जगमोहन ने भितरघात को बताया हार का जिम्मेदार‘, 6-1 से जीत का किया था दावा

admin
2 Min Read

दौसा.

उपचुनाव में राजस्थान में 7 में से 5 सीट जीतने वाली बीजेपी दौसा में क्यूं हार गई इसे लेकर सियासत में बहुत से सवाल तैर रहे हैं। बीजेपी सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा व दौसा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े उनके भाई जगमोहन हार के लिए भितरघात को जिम्मेदार बता चुके हैं। किरोड़ी लाल मीणा ने बयान दिया था कि जल्द ही इस बारे में बड़ा खुलासा करेंगे।

लेकिन, इसी बीच नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की बर्थ-डे पार्टी में 3 नेताओं के बीच हुई सियासी गप-शप चर्चाओं में आ गई है। पार्टी में मौजूद कांग्रेस नेता और पूर्व आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, पूर्व विधायक बलजीत यादव तथा संयम लोढ़ा उपचुनाव को लेकर बातचीत कर रहे हैं। इसी दौरान धर्मेंद्र राठौड़ संयम लोढ़ा से उपचुनाव को लेकर कुछ सवाल पूछ रहे हैं। इसमें संयम लोढ़ा ने सीएम भजनलाल शर्मा का नाम लेते हुए कहा कि एक सीट(दौसा) उनकी वजह से कांग्रेस को मिली है। वीडियो में धर्मेंद्र राठौड़ से बातचीत करते हुए संयम लोढ़ा कहते सुनाई दे रहे हैं…सुनो मेरी बात, मैंने तो इनको पहले ही रिजल्ट बता दिया था, 6-1 रहेगा। वो तो भजनलाल की वजह से तुम्हारी एक सीट आ गई। संयम लोढ़ा से जब अमर उजाला ने इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली के जन्मदिन पर वे कांग्रेस के नेताओं से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उनकी बातचीत किसी ने रिकॉर्ड कर ली। उन्होंने कहा कि मैंने जो बात कही वह किसी से छुपी नहीं है। यह सभी जानते हैं कि दौसा सीट पर बीजेपी किसलिए हारी। दौसा का नतीजा आने के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने खुलकर अपनी नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था। भितरघाती मेरे सीने में वाणों की वर्षा कर देते तो मैं दर्द को सीने में दबा सारी बातों को दफन कर देता लेकिन उन्होंने मेघनाथ बनकर मेरे लक्ष्मण जैसे भाई पर शक्ति का बाण चला डाला।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *