निर्धारित समयावधि में करें राजस्व प्रकरणों का निराकरण – राजस्व मंत्री वर्मा

admin
3 Min Read

निर्धारित समयावधि में करें राजस्व प्रकरणों का निराकरण – राजस्व मंत्री वर्मा

राजस्व महाभियान 3.0 में दिए लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त करना है

भोपाल

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने समस्त तहसीलदार और अन्य राजस्व अधिकारियों से कहा है कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयावधि में करे। राजस्व महाअभियान 3.0 में दिए गए लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त किया जाए। राजस्व महाअभियान एक और दो की सफलता के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजस्व महाभियान 3.0 को 15 नवंबर से 15 दिसंबर 2024 तक संचालित करने के निर्देश दिए है। राजस्व और प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा शुक्रवार को मुरैना में राजस्व महा अभियान की समीक्षा कर रहे थे। राजस्व मंत्री वर्मा ने कहा कि अधिकारी पूरा सहयोग देते हुए ईमानदारी से समय पर राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें ताकि सभी के राजस्व संबंधी कार्य समय पर निराकृत हो सकें।

मंत्री वर्मा राजस्व महाभियान 3.0 की समीक्षा करते हुए कहा कि मुरैना जिले की 8 तहसीलों में 4 हजार 616 लक्ष्य के अनुरूप 2 हजार 441 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया जबकि लंबित 2 हजार 177 पाए गये। जिले का निराकरण का प्रतिशत 52.86 रहा। इस पर उन्होंने राजस्व अधिकारी के प्रति नाराजगी व्यक्त की और अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों के प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने बंटवारा, नामांतरण, सीमांकन, नक्शा दुरूस्ती, परंपरागत रास्ते, नक्शा तरमीम, फार्मर रजिस्ट्री, पीएम किसान और स्वामित्व योजना के संबंध में राजस्व अधिकारियों से जानकारी ली एवं सभी को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिये।

राजस्व मंत्री वर्मा ने कहा कि समस्या का समाधान करना हम सबका दायित्व है। जो जिम्मेदारी हमको शासन ने दी है उस पर अधिकारी खरे उतरें और लोगों को न्याय दिलायें। उन्होंने कहा कि नामांतरण करते समय आस-पास के काश्तकारों के इश्तिहार जारी करायें ताकि लोगों में आपस में मन-मुटाव न हो। किसान हमारा अन्नदाता है उसकी हर समस्या का समाधान करना हमारा कर्तव्य है। प्रधानमंत्री का नारा है कि सबका साथ, सबका विकास यही मंशा हम सभी अधिकारियों में होनी चाहिये।

समस्त तहसीलदार समय-समय पर अपने पटवारियों की मीटिंग लें

राजस्व मंत्री वर्मा ने कहा कि समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रों के पटवारियों की बैठक लें और राजस्व महाभियान 3.0 में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करायें।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *