झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने संयुक्त रूप से अपना घोषणा पत्र किया जारी, जनता से किये 7 वादे

admin
2 Min Read

रांची
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने मंगलवार को संयुक्त रूप से अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र को 'एक वोट-सात गारंटी' नाम दिया गया है। घोषणा पत्र में मंईयां सम्मान योजना, सामाजिक न्याय, खाद्य सुरक्षा, रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा, शिक्षा और किसान कल्याण की बात की गई है। महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेमंत सोरेन और मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में वोटिंग होगी। पहले फेज की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे फेज की वोटिंग 20 नवंबर को होगी। 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित होंगे।

एक वोट सात गारंटी
गारंटी 1932 आधारित खतियान की

1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लाने, सरना धर्म कोड को लागू करवाने के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा-संस्कृति के संरक्षण को संकल्पित।

गारंटी मंईयां सम्मान की
दिसंबर 2024 से मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत ₹2,500 की सम्मान राशि दी जाएगी।

गारंटी सामाजिक न्याय की
एसटी-28 प्रतिशत, एससी-12 प्रतिशत, ओबीसी को 27 प्रतिशत एवं अल्पसंख्यक के हितों का संरक्षण करने हेतु संकल्पित। साथ ही पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन हेतु संकल्पित।

गारंटी खाद्य सुरक्षा की
राशन वितरण 7 kg प्रति व्यक्ति किया जाएगा। साथ ही, गैस सिलेंडर राज्य के हर गरीब परिवार को ₹ 450 में दिया जाएगा।

गारंटी रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा की
झारखण्ड के 10 लाख युवक-युवतियों को नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. ₹15 लाख तक परिवारिक स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।

गारंटी शिक्षा की
राज्य के सभी प्रखण्डों में डिग्री कॉलेज तथा जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। साथ ही, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु औद्योगिक प्रोत्साहन नीति लाते हुए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ का औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा।

गारंटी किसान कल्याण की
धान के MSP को ₹2,400 से बढ़ाकर ₹3, 200 करने के साथ-साथ लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरोंजी, साल बीज आदि के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि की जाएगी।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *