राजस्थान-दौसा की बहू ने यूरोप में उड़ाया प्लेन, घाघरा लुगड़ी पहनकर धोली मीणा बनीं पायलट

admin
2 Min Read

दौसा.

दौसा की बहू धोली मीणा ने लुगड़ी पहनकर प्लेन उड़ाया, जिसके चलते एक बार फिर दौसा की बहू धोली मीणा सुर्खियों में आ गई। वैसे धोली मीणा यूरोप में अपने राजस्थानी परिवेश पहनकर के लिए अलग पहचान बना चुकी है। अब की बार तो धोली मीणा ने कमाल ही कर दिया है, जिसके चलते एक बार फिर लहराया सात-समंदर पार राजस्थानी संस्कृति का परचम। यूरोप के आसमान में राजस्थानी घाघरा-लुगड़ी पहनकर उड़ाया प्लेन। धोली मीना दौसा की फेमस पीली-लुगड़ी और झलरी का लहंगा पहने यूरोप में प्लेन चलाती नजर आ रही है। धोली मीणा ने इसके फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए तो लोग अब धोली मीणा की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। धोली मीणा ने बताया कि इसके माध्यम से वो भारतीय महिलाओं को यह संदेश देना चाहती हैं कि महिलाएं किसी से कम नहीं, ठान ले तो कुछ भी कर सकती हैं। बल्कि जरूरत सिर्फ अपने आत्मबल को पहचानने की है। अपने आसमान की ओर कदम बढ़ाने की है। आज की महिलाएं अपनी मेहनत से इतिहास रच रही हैं। महिला अबला नहीं वह एक शक्ति है।धोली मीणा ने कहा कि महिलाओं को विपरीत परिस्थितियों में भी साहस एवं धैर्य नहीं खोना चाहिए। महिला चाहे गृहिणी हो या सर्विस करती हो, हमेशा समाज में महिलाओं के घर से बाहर निकलने की पाबंदी होती है। उसका विरोध होना चाहिए, उन्हें भी पुरुषों के बराबर हक मिलना चाहिए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *