प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत देश को तीन नई वंदे भारत ट्रेनों की सौंगात दी। उन्होंने मेरठ को लखनऊ, मदुरै को बेंगलुरु और चेन्नई को नागरकोइल से जोड़ने वाली तीन नई वंदे भारत ट्रेन को शनिवार को हरी झंडी दिखाई। मोदी ने हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम को ‘वीडियो कॉन्फ्रेंस’ के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए दक्षिणी राज्यों का तेजी से विकास महत्वपूर्ण है।
एक उत्तर प्रदेश और दो वंदे भारत ट्रेनें तमिलनाडु और कर्नाटक में दौड़ेंगी
प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इन ट्रेनों में से एक ट्रेन उत्तर प्रदेश और दो ट्रेन दक्षिण भारत के राज्यों तमिलनाडु और कर्नाटक में दौड़ लगाएगी। इन ट्रेनों के नाम निम्नलिखित है-
1. मेरठ सिटी से लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस
2. चेन्नई सेंट्रल से नागरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस
3. मदुरै से बेंगलुरु छावनी वंदे भारत एक्सप्रेस
मेरठ सिटी से लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस: रूट, स्टॉप और टाइमिंग
यह ट्रेन लखनऊ से रविवार को और मेरठ से सोमवार को अपनी नियमित सेवा शुरू करेगी, जो सप्ताह में छह दिन (मंगलवार को छोड़कर) संचालित होगी। इस ट्रेन से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, क्योंकि यह दिगंबर जैन मंदिर, मनसा देवी मंदिर, सूरजकुंड मंदिर और औघड़नाथ मंदिर जैसे तीर्थ स्थलों तक तेजी से पहुंचने की सुविधा प्रदान करेगी।
ट्रेन नंबर 22490 मेरठ सिटी से सुबह 6:35 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:45 बजे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी, जिसमें मुरादाबाद और बरेली में स्टॉप होंगे। वापसी यात्रा (ट्रेन नंबर 22489) लखनऊ से दोपहर 2:45 बजे रवाना होगी और रात 10:00 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी।