इनकम टैक्स विभाग में एडिशनल कमिश्नर/ ज्वाइंट कमिश्नर स्तर के अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैँ.. विभाग में कुल 31 अफसरों के तबादले किये गए है.. इन्वेस्टिगेशन विंग में 3 नए अधिकारियों की तैनाती की गई है.. जबकि अपर आयकर निदेशक जांच लखनऊ जयनाथ वर्मा का अचानक तबादला किए जाने की चर्चा सबसे ज़्यादा है.. वर्मा को विंग में आए अभी 6 महीने भी नही हुए थे की उन्हे हटा दिया गया.. जयनाथ वर्मा, मेहनती और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं.. हालांकी उनके ताबदले के पीछे कई कहानियाँ सुनाई पद रही है..
फिलहाल इनकम टैक्स के पीसीसीआईटी ऑफिस लखनऊ ने तबादलों की सूची देर शाम जारी कर दी है