नई दिल्ली: 27 अगस्त दिल्ली उच्च न्यायालय ने ट्रेडमार्क अधिनियम के तहत ‘बोरोलीन’ को एक “सुप्रसिद्ध ट्रेडमार्क” घोषित किया है तथा एक कंपनी को अपना “ट्रेड ड्रेस” बदलने का निर्देश दिया है, ताकि यह उस एंटीसेप्टिक क्रीम जैसी न लगे, जो देश में “घर-घर में जाना-पहचाना नाम” बन गयी है।
‘ट्रेड ड्रेस’ से तात्पर्य किसी उत्पाद या सेवा के समग्र स्वरूप या डिजाइन से है जो इसे बाजार में इसी तरह के अन्य उत्पादों से अलग करता है।