लखनऊ : सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जन्माष्टमी पर पहुंचे राधा कृष्ण मंदिर बिजनौर। अखिलेश बोले हम सब वह लोग हैं जो PDA परिवार का सम्मान चाहते हैं , राजनीतिक रूप से भी और समाज में भी। हजारों साल से PDA परिवार ने इस तरह का व्यवहार देखा है।”
By इलेक्शन में जनता समाजवादी पार्टी के संग है, जनता संग है तो वह संघ क्या करेगा जो चुपके-चुपके रणनीत बना रहा है।”
हमें उम्मीद है आज नहीं तो कल जिस तरह से जनगणना के लिए सब पक्ष एक हो रहा है वैसे ही ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए भी सब लोग एक साथ हो जाएंगे।”
राजनीति का चक्र आज वहां पहुंच गया है कि हर दल जातीय जनगणना की बात कर रहा है। वह दिन भी आएगा जब भारतीय जनता पार्टी स्वीकार करेगी और जातीय जनगणना के लिए आगे आएगी।”