लखनऊ में बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल बसपा कार्यालय पर बुलाई गई है..बैठक में बसपा में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है.. हालांकी बसपा प्रमुख मायावती का एक बार फिर पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना तय माना जा रहा है.. हर 5 साल पर सितंबर में बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्ष का चुनाव किया जाता है.. मायावती 18 सितंबर 2003 से लगातार अध्यक्ष चुनी जा रही है.. इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारणी की महाराष्ट्र, हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के साथ ही यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी पर भी मंथन होगा.. बैठक में चुनाव प्रचार की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी.. सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद का कद को और मायावती बढ़ा सकती है.. अब तक पार्टी ने यूपी में 6 सीटों पर बतौर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए है.. उपचुनाव की सीटों पर चल रही तैयारी के साथ बची सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर भी चर्चा होगी.. दूसरे राज्यों में बसपा ने हरियाणा में इनेलो के साथ गठबंधन किया इसके अलावा महाराष्ट्र में भी किसी स्थानीय पार्टी से गठबंधन की संभावनाओं पर चर्चा होगी और आगामी विधानसभा चुनावों में मिलकर चुनाव लड़ने की सम्भावनाएं जाताई जा रही है
Reading:
बसपा में नए अध्यक्ष का चुनाव कल, यूपी समेत दूसरे राज्यों में चुनावों पर होगी चर्चा