नई दिल्ली: 25 अगस्त हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म के निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। ये फिल्म पहले दिन से ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म अब तक कई रिकॉर्ड बना चुकी है।पठान और गदर 2 जैसी फिल्मों को टक्कर देते हुए ये फिल्म कमाई के मामले में आगे निकल गई है। मैडॉक फिल्म्स की तरफ से ‘स्त्री 2’ के 10वें दिन के कमाई के फाइनल आंकड़े साझा किए गए हैं। फिल्म ‘स्त्री 2’ में अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने अहम किरदार निभाया है।