लखनऊ : मेयर सुषमा खर्कवाल ने जोन-3 के अन्तर्गत मनकामेश्वर वार्ड, विवेकानन्दपुरी वार्ड, भरवारा मल्हौर वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, जोनल अधिकारी जोन-3 अलंकार अग्निहोत्री, जोनल सेनेटरी अधिकारी जितेन्द्र गाँधी उपस्थित रहे।
निरीक्षण में पाया गया कि सड़क की दोनों पटरी पर जगह-जगह कूड़ा पड़ा था और नाली भी सिल्ट से भरी थी तथा पड़ावघर पर काफी मात्रा में कूड़ा एकत्रित था, जिसके दृष्टिगत मा० महापौर जी द्वारा जोनल सेनेटरी अधिकारी, जोन-3 को साफ-सफाई एवं कूड़े को तत्काल उठवाये जाने हेतु निर्देश दिये गये। पड़ावघर के पास सड़क पर पाँच गुमटी रखी थी, जिसे जोनल अधिकारी को मौके पर ही तत्काल हटाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।