मीरजापुर : बांग्लादेश में सत्ता पलट के बाद से लगातार हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार और मंदिरों को तोड़े जाने से आहट मिर्जापुर जिले के हिंदुओं ने हिंदू महासभा के बैनर चल एक आक्रोश जनसभा कर रैली निकाली नगर की दुकानों को बंद कर विरोध जताते हुए सैकड़ो की संख्या में जुटे हिंदुओं ने अपना विरोध जताया प्राचीन घंटाघर के मैदान में जुटे हिंदुओं ने बांग्लादेश में किए जा रहे हैं अत्याचार को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया साधु संतों के साथ झूठ सैकड़ो की संख्या में हिंदुओं ने आक्रोश रैली निकालकर अपना विरोध जताया।
जन आक्रोश रैली में शामिल हुए सैकड़ो हिंदुओं ने बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाए। देवी देवताओं और हिंदू मंदिरों के अपमान व तोड़फोड़ के साथ ही हिंदू लड़कियों और महिलाओं के साथ हो रही बर्बरता को रोकने के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजते हुए मांग किया गया है कि तत्काल भारत सरकार इस पर ध्यान दे ।