लखनऊ 23 अगस्त 2024। जनपद लखनऊ में आयोजित हुई उ०प्र० पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी निरीक्षण की शुरुआत लखनऊ विश्विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्रों से की गई। परीक्षा केंद्र पहुंच कर परीक्षा के सुचारू संचालन के संबंध में एग्जामिनेशन रूम, परीक्षा पर्यवेक्षकों की व्यवस्था को देखा गया। उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा प्रथम पाली में बाबू गंज स्थित रामाधीन इंटर कॉलेज का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा नेशनल पी जी कालेज, राजकीय पॉलीटेक्निक व महिला पालीटेक्निक का निरीक्षण करते हुए सभी केंद्र व्यवस्थापको को नकल विहीन पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए गए।
Leave a comment