अयोध्या में श्री रामलला के मंदिर निर्माण में अब तक 1850 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। और करीब 850 करोड़ और लगेंगे मंदिर निर्माण पूरा करने में.. राम जन्म भूमि ट्रस्ट की मीटिंग में अकाउंट डिटेल्स को सौंपा गया..
ट्रस्ट ने जानकारी दी कि अब तक मंदिर को 363 करोड़ मिले हैं जिसमें बैंक से ब्याज, चढ़ावा आदि शामिल है.. इसमें बैंक से ब्याज के रूप में करीब 204 करोड़ शामिल है.. बाकी पैसा चढ़ावे से आया है..
ट्रस्ट के मुताबिक मंदिर में करीब 20 किलो सोना और 9 कुंतल चांदी भक्तों ने अब तक चढ़ावे में सौंपी है..