उप चुनावों से पहले RSS के सह सरकार्यवाहक अरूण कुमार कल लखनऊ दौरे पर आप रहे है.. उपचुनाव से पहले उनके इस दौरे को बड़ा महत्वपूर्ण माना जा रहा है..आपको बता दें कि आपने लखनऊ दौरे पर वो कई लोगों से मुलाक़ात करेंगे.. सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के साथ, यूपी में बीजेपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के साथ भी वो बैठके करेंगे.. फिर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी से भी उनके मिलने का कार्यक्रम है.. लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद से संघ और यूपी बीजेपी के बीच अब तक कोई बैठक नहीं हुई है.. लेकिन पहली बार अरूण कुमार लखनऊ में पार्टी नेताओं संग बैठक करेंगे.
आरएसएस के सह सरकार्यवाह अरूण कुमार संघ के प्रांत प्रचारकों संग भी बैठक करेंगे.. इस बैठक के लिए चार प्रांतों के प्रमुखों को लखनऊ बुलाया गया है. अवध, कानपुर, काशी और गोरक्ष प्रांत के प्रचारकों संग कई मुद्दों पर भी बात होगी.. लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा से लेकर कार्यकर्ताओं की उदासीनता तक पर मंथन होगा.. पिछली बार अरूण कुमार को लखनऊ में सीएम के साथ दोनों डिप्टी सीएम से मिलना था.. लेकिन बाद में ये कार्यक्रम टल गया था..
Highlights
- लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद से संघ और यूपी बीजेपी के बीच अब तक कोई बैठक नहीं हुई है
- पहली बार अरूण कुमार लखनऊ में पार्टी नेताओं संग बैठक करेंगे
- अरूण कुमार संघ के प्रांत प्रचारकों संग भी बैठक करेंगे..
Leave a comment