17 सालों से फरार 50 हज़ार के इनामी बंटी – बबली को UPSTF ने गुजरात से पकड़ा

कुछ साल दिल्ली मे जालसज़ी धंधा चलाने के बाद गुजरात मे रहकर कर रहे थे ऑनलाइन फ़्रॉड

Highlights
  • प्रयागराज मे इंन्फोकॉन्स कंसलटेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाकर बेरोज़गारो से करते थे ठगी
  • UP STF ने गुजरात के अहमदाबाद स्तिथ बेक़री सिटी के शिवान्ता अपार्टमेंट से की गिरफ़्तारी
  • 17 सालो से फरार 50-50 हज़ार के इनामी पति-पत्नी गिरफ्तार

STF ने 17 सालो से फरार चल रहे 50-50 हज़ार के इनामी पति-पत्नी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया.. UP STF ने ये गिरफ़्तारी गुजरात के अहमदाबाद स्तिथ बेक़री सिटी के शिवान्ता अपार्टमेंट से की है.. आपको बता दें प्रयागराज ज़िलें के जार्ज टाउन थाने से जालसज़ी मामले मे वांछित अमित श्रीवास्तव और पत्नी शिखा श्रीवास्तव को अरेस्ट किया गया है इन्होने प्रयागराज मे इंन्फोकॉन्स कंसलटेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाकर बेरोज़गारो से बड़ी ठगी की थी.. जालसाज अमित श्रीवास्तव खुद क़ो कंपनी का MD और पत्नी शिखा श्रीवास्तव क़ो सह डाइरेक्टर बनाकर ठगी किया करता था.. STF ने बताया की ये लोग कंपनी मे लोगो क़ो सॉफ्टवेयर डेवलपर और इंजीनियर के पद पर नौकरी दिया करते थे.. नौकरी लगने के रूप मे 80 हज़ार से 1 लाख तक की सिक्योरिटी मनी जमा कराई जाती थी..बाद जब बेरोज़गारो का काफी रुपया जमा होने लगा तो दंपत्ति प्रयागराज जिला छोड़कर लोगो का पैसा हड़प कर भाग गए थे.. कुछ साल दिल्ली मे जालसज़ी धंधा चलाने के बाद ये लोग मौजूदा वक्त में गुजरात मे रहकर ऑनलाइन फ़्रॉड का गोरखधंधा कर रहे थे.. STF ने दंपत्ति पति-पत्नी क़ो गिरफ्तार कर अहमदाबाद की कोर्ट मे पेश किया जिसके बाद इन्हे प्रयागराज लाने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है..

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *