अयोध्या समेत प्रदेश के 10 नए राजमार्ग बनेगे राष्ट्रीय राजमार्ग-मुख्यमंत्री

दिल्ली में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री

Highlights
  • प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर के एक नये युग का सूत्रपात किया : मुख्यमंत्री
  • 07 वर्षों में प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों की लम्बाई 8,364 कि0मी0 से बढ़कर 12,733 कि0मी0 तथा संख्या 48 से बढ़कर 93 हुई
  • अयोध्या बाईपास के सुदृढ़ीकरण तथा प्रदेश के 10 नए राजमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने का अनुरोध

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज नई दिल्ली स्थित भारत मण्डप में आयोजित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर के एक नये युग का सूत्रपात किया है।

मुख्यमंत्री जी ने विगत 07 वर्षों में प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों की लम्बाई में हुई वृद्धि के लिए प्रधानमंत्री जी एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2017 में प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों की लम्बाई 8,364 कि0मी0 थी, जो वर्ष 2024 में बढ़कर 12,733 कि0मी0 हो गई है। इस दौरान प्रदेश में कुल राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या भी लगभग दोगुनी बढ़कर 48 से 93 हो गई है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 2025 में प्रयागराज महाकुम्भ का आयोजन है। प्रयागराज महाकुम्भ-2025 से सम्बन्धित परियोजनाओं, जिसमें प्रयागराज रिंग रोड भी शामिल है, को दिसम्बर, 2024 तक पूर्ण किया जाना इसके सुव्यवस्थित एवं सफल आयोजन में सहायक होगा।

मुख्यमंत्री जी ने वाराणसी, मथुरा और अयोध्या का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि यह प्रदेश के मुख्य दर्शनीय स्थल हैं, जिनमें पर्यटकों एवं तीर्थयात्रियों की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि वाराणसी रिंग रोड के बचे हुए कार्य (गंगा ब्रिज) को पूर्ण करने के पश्चात इस रिंग रोड को शीघ्र ही यातायात के लिए उपलब्ध कराए जाने से आम जनता का आवागमन सुगम होगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *