लखनऊ- BSP अध्यक्ष मायावती का बयान, आरक्षण में क्रीमी लेयर पर बोलीं मायावती, केंद्र सरकार को संविधान संशोधन विधेयक लाना चाहिए- माया, पीएम मोदी ने सांसदों को आश्वासन दिया है- माया, क्रीमी लेयर लागू न करने का आश्वासन दिया- माया, संसद का सत्र खत्म हुआ लेकिन विधेयक नहीं आया- माया, आरक्षण को निष्प्रभावी किया जा रहा – मायावती, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में अच्छी पैरवी नहीं की- माया, संशोधन लाकर कोर्ट का फैसला पलटा जाए- माया, सिर्फ हवा-हवाई बातें की जा रही हैं – मायावती, आरक्षण खत्म करने की नौबत आ गई- मायावती, बिना विधेयक लाए संसद सत्र खत्म किया- माया, मायावती ने पीएम के आश्वासन पर सवाल उठाया, पीएम के आश्वासन की पुष्टि नहीं की गई – माया, केंद्र विधेयक लाती है तो BSP स्वागत करेगी- माया, पीएम ने भरोसा दिया लेकिन कार्यवाही नहीं की- माया, पूरा SC/ST वर्ग ठगा महसूस कर रहा है – मायावती, कोर्ट के फैसले का राज्य में दुरुपयोग होगा- मायावती,. सरकारें अपने-अपने फायदे के लिए काम करेंगी- माया, SC/ST वर्ग के लोग सावधान रहें – मायावती, कांग्रेस भी इस मुद्दे पर चुपचाप बैठी है – मायावती, SC/ST पर कांग्रेस अपना स्टैंड क्लीयर करे- माया, अदालतों में भी आरक्षण दिया जाए – मायावती, आम आदमी पार्टी भी अपना रुख स्पष्ट करे- माया, चुनाव बाद आरक्षण की बात कोई नहीं कर रहा- माया, सिर्फ आश्वासन मात्र से काम नहीं चलेगा – मायावती, संसद का सत्र बुलाकर संशोधन विधेयक लाया जाए।