लखनऊ में मंगलवार को सीएम आवास के पास उन्नाव की महिला ने आत्मदाह कई कोशिश कई.. हालांकी महिला बुरी तरह से झूलस गई और उससे ट्रामा सेंटर में भर्ती काराया गया.. पुलिस ने महिला को आत्मदाह क्व लिए उकसाने वाले उस्के वकील को भी गिरफ्तर कर लिया है.. लेकिन जब महिला ने आत्मदाह किया तब महिला का दो साल का बच्चा सबकी निगाहों में आया जो सड़क किनारे बैठा इन सब मामलो से अनजान रो रहा था, बिलख रहा था…
घटना के बाद उसके दो साल के मासूम बेटे का सहारा खाकी वर्दी बनी और महिला सिपाही ने बच्चे की देखभाल की.. 8 घंटे तक बच्चे को संभालने के बाद उसे चाइल्ड केयर के सुपुर्द कर दिया गया है.. अब अगर परिवार के लोग बच्चे की कस्टडी मांगेंगे तो उन्हें सौंपा जाएगा.. उस समय भूख से बिलख रहे दिव्यांश को गिलास से दूध पिलाया गया, तब उसने राहत की सांस ली।हालांकि मां को आसपास न पाकर वह परेशान था और बार-बार रोने लगता था.. इस पर महिला सिपाहियों ने दिव्यांश को खूब प्यार-दुलार किया.. पुलिस के इस मानवीय चेहरे को देख हर कोई बोला सलाम खाकी