केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सरकारी विभागों में भर्ती प्रक्रिया पर नाराज़गी जताई हैं। भर्ती प्रक्रिया में आउट सोर्सिंग का जमकर विरोध किया है ।अनुप्रिया ने कहा कि सरकार नियमित भर्ती करें भर्ती में आरक्षण का प्रावधान है ‘चतुर्थ श्रेणी की भर्तियां आउट सोर्सिंग के ज़रिये होती है’, भर्तियों में आरक्षण का कोई पालन नहीं हो रहा है। वंचित समाज दबे कुचले लोग वंचित हो गए है । आउट सोर्सिंग में वंचित वर्ग के आरक्षण का पालन हो’, पार्टी इस मुद्दे को जमीनी स्तर पर उठाएगी
अनुप्रिया पटेल ने जाति जनगणना की मांग की, ‘जातीय जनगणना से दबे कुचले की संख्या का पता चलेगा’, सत्ता आती जाती है संघर्ष ही मात्र विकल्प है ।लखनऊ में आज पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा की सरकार नियमित भर्ती करें भर्ती में आरक्षण का प्रावधान है,‘चतुर्थ श्रेणी की भर्तियां आउट सोर्सिंग के ज़रिये होती है’,भर्तियों में आरक्षण का कोई पालन नहीं हो रहा.. वंचित समाज दबे कुचले लोग वंचित हो गए है,‘आउट सोर्सिंग में वंचित वर्ग के आरक्षण का पालन हो’,पार्टी इस मुद्दे को जमीनी स्तर पर उठाएगी..अनुप्रिया पटेल ने जाति जनगणना की मांग की,‘जातीय जनगणना से दबे कुचले की संख्या पता चलेगा’, सत्ता आती जाती है संघर्ष ही मात्र विकल्प है